RO/ARO Re-Exam 2024 | अधिकारी बैच-03 | Complete Foundation Course | (Prelims + Mains ) | AA82

Validity : Till Exam
Description

📌नया अधिकारी RO/ARO बैच | प्रवेश प्रारम्भ | Live + रिकार्डेड ऑनलाइन क्लासेज 

👉Azad Academy Learning App की नियमावली एवं शर्ते एवं कोर्स से सम्बंधित सभी महत्त्वपूर्ण विषय (सभी अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से अवश्य पढ़े) 

👉 Course Name & ID-: RO/ARO Re-Exam 2024 | अधिकारी बैच-03 |  Complete Foundation Course | (Prelims + Mains ) | AA82

👉 कोर्स की वैधता( Validity) -: 2 Year

👉App Name -: Azad Academy Learning App

👉Website Name-:

 https://app.azadiasacademy.com/

👉 यह ऑनलाइन कोर्स उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा के समीक्षा अधिकारी  परीक्षा के सामान्य अध्ययन सम्पूर्ण के पाठ्यक्रम पर आधारित एक Foundation Course है, इसके अंतर्गत सामान्य अध्ययन Prelims + Mains + Interview के सभी विषय को भी सम्मिलित किया गया है|  

👉 सभी विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर यह विशेष Live + ऑनलाइन कोर्स तैयार किया गया है |  

👉 कोर्स की निर्धारित फीस का शुल्क जमा करने के बाद आपको App के Chat Section में शुल्क पावती तुरन्त भेज दी जायेगी जिसे आप संभालकर सुरक्षित रखें

👉पेमेंट की प्रक्रिया पूरी होने की बाद यह कोर्स आपको My Course टैब में दिखेगा जो App की Home पेज में उपलब्ध है |

👉 आजाद ग्रुप संस्थान द्वारा सभी से सदैव Online माध्यम से Bank Account में ही कोर्स का शुल्क लिया जाता हैं संस्थान कभी भी कैश में कोई भी शुल्क राशि स्वीकार नहीं करता हैं |

👉 इस ऑनलाइन कोर्स की प्रमुख विशेषताएं-:

 1-:इस कोर्स के अंतर्गत सभी विषयों के विख्यात विशेषज्ञों की निर्धारित समय प्रारूप के अनुसार लाइव तथा रिकॉर्डेड कक्षाएं उपलब्ध है,ऐसा करने के पीछे हमारा उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को बिना किसी बाधा के समय पर सभी कक्षाएं उपलब्ध हो ताकि वे इस कोर्स का समुचित लाभ ले सके | लाइव Class का Schedule आपको Time-Table Section पर भेज दिया गया है जो कि App की होम पेज उपलब्ध है |

👉 रिकॉर्डिंग वीडियो कक्षाओं की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं-:  

(a) आप इन कक्षाओं को सुविधानुसार कभी भी देख सकते हैं    

(b) वीडियो क्वालिटी Low से लेकर Very High तक उपलब्ध है |  

(c) रिकॉर्डिंग वीडियो डाउनलोड करके ऑफलाइन मोड में भी देख सकते हैं  

(d) वीडियो की स्पीड सुविधानुसार बढ़ा घटा कर भी देख सकते हैं |  

(e) आप सभी को कोर्स का चैट सेक्शन भी उपलब्ध करवाया गया है जिसके माध्यम से भी आप सभी अपने किसी भी प्रकार की समस्या पूर्ण निदान करवा सकते हैं, यदि आप संस्थान से फोन कॉल के माध्यम बात करना चाहते हैं तो आप 9115269789,9625288989,7982705327,8929821970 Call & What's App पर भी संपर्क कर सकते हैं |  

👉टीम-: आज़ाद सर की नेतृत्व में इस ऑनलाइन कोर्स में आप को आजाद ग्रुप संस्थान से जुड़े भारत के विख्यात विशेषज्ञों के वीडियो लेक्चर उपलब्ध करवाए गए हैं विषय अनुसार निम्नलिखित विषय विशेषज्ञों की कक्षाएं इस ऑनलाइन कोर्स में उपलब्ध होंगी, सभी अध्यापकों के डेमो लेक्चर आप हमारे यूट्यूब चैनल पर इनके नाम से सर्च करके देख सकते हैं |

👉कोर्स से जुड़ी अन्य तकनीकी विशेषताएं-:

👉वीडियो की गुणवत्ता(Quality) एवं गति (Speed) में परिवर्तन -: विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार वीडियो की गुणवत्ता व गति में परिवर्तन कर सकते हैं |

👉 वीडियो रिकॉर्डिंग देखने की असीमित सुविधा |

👉आप अपनी सुविधानुसार कोर्स की वीडियो रिकॉर्डिंग कोर्स की वैधता अवधि के दौरान कितनी भी बार देख सकते हैं  

👉यह ऑनलाइन कोर्स खरीदने के बाद इसे आप एप के My Courses Section से एक्सेस कर सकेंगे |  

👉यदि आपका ऑनलाइन पेमेंट हो जाने के उपरांत भी 12 घंटों के भीतर या ऑनलाइन कोर्स ऐप की My Coarses सेक्शन में उपलब्ध ना हो तो कृपया संयम बनाए रखें कभी-कभी तकनीकी कारणों से ऐसा हो सकता है | तथा संस्थान से संपर्क करें |

👉आप लैपटॉप ओर डेस्कटॉप में भी लॉगिन कर सकते हैं इसके लिए आप सभी Web Login URL-:👇👇👇👇👇

https://app.azadiasacademy.com/

Website के माध्यम से आप अपने Registered Mobile No.  से Laptop/Desktop में भी Log In कर सकते हैं।  

👉क्विज, टेस्ट सीरीज,स्मार्ट ई-बुक, पीडीएफ & Video को आप अपने Mobile App में ही Download कर सकते है |

👉चेतावनी-: Azad Academy Learning App में उपलब्ध वीडियो और अन्य अध्ययन सामग्री आजाद ग्रुप के स्वामित्व और कॉपीराइट सामग्री है इसके पुनरुत्पादन रिकॉर्ड,नकल या इन्हें सार्वजनिक मंचों पर प्रदर्शित करना आजाद ग्रुप संस्थान के कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन होगा तथा ऐसे करने पर आजाद ग्रुप द्वारा आपके विरुद्ध भारतीय कॉपीराइट दंड संहिता के तहत एफ आई आर सहित कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी, App में उपलब्ध अध्ययन सामग्री केवल आपके व्यक्तिगत उपयोग के लिए है |
👉 कोर्स से जुड़ने से पहले आप सभी इस नियमावली को ध्यानपूर्वक पढ़े एवं इससे पूर्ण सहमत होने के उपरान्त ही कोर्स की शुल्क जमा करें,नियम एवं शर्तों का पालन करना अनिवार्य हैं,यदि आप शुल्क जमा करके इस कोर्स से जुड़ जाते हैं तो यह माना जाएगा कि आपने सभी नियम शर्तों को सावधानी पूर्वक पढ़कर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी हैं |